22 मई 2014 - 17:40
सीरिया के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी सम्मिलिति को सुनिश्चित किया जाये।

सीरिया में अतिग्रहित गोलान की पहाड़ियों पर रहने वाले दूरूज़ी ईसाइयों ने संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग की है कि वह सीरिया के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी सम्मिलिति के लिए इस्राईल पर दबाव दाले।

सीरिया में अतिग्रहित गोलान की पहाड़ियों पर रहने वाले दूरूज़ी ईसाइयों ने संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग की है कि वह सीरिया के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी सम्मिलिति के लिए इस्राईल पर दबाव दाले।
ज़ायोनी शासन द्वारा अतिग्रहित गोलान के पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले दुरूज़ियों के कुछ प्रतिष्ठित लोगों ने संयुक्त राष्ट्र से मांग की है कि वह इस्राईल पर दबाव डाल कर सीरिया के राष्ट्रपति चुनाव में उनके मतदान को सुनिश्चित बनाए। अतिग्रहित गोलान क्षेत्र के लोग कुछ दिन पहले सीरियाई सरकार के समर्थन में प्रदर्शन भी कर चुके हैं। उन्होंने सीरिया का राष्ट्रध्वज और बश्शार असद के चित्र उठा कर आतंकवादियों के सफ़ाए और राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने की मांग की थी। सीरिया में राष्ट्रपति चुनाव तीन जून को आयोजित होने वाले हैं।
इस बीच सीरिया के सूचना व प्रसारण मंत्री ने कहा है कि देश की सेना अमरीका व कुछ रुढ़िवादी अरब देशों के पिट्ठुओं के साथ मुक़ाबले में निरंतर सफलताएं प्राप्त कर रही है। इमरान ज़अबी ने कहा कि जनता के समर्थन से देश की सेना, पिट्ठू आतंकवादियों को निरंतर पराजित करती जा रही है। उन्होंने इसी प्रकार कहा कि सीरिया, ईरान व रूस जैसे अपने मित्रों की सहायता से देश का पुनर्निर्माण करेगा।

टैग्स